बरेली, दिसम्बर 14 -- श्रम विभाग कर्मचारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रधान सहायक/प्रशासनिक अधिकारी के पदों से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पदों पर पदोन्नति किये जाने के नियमावली संशोधन पर चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोर्ट की ओर से कर्मचारी हित में पारित आदेशों का यदि मुख्यालय स्तर से अनुपालन नहीं किया जाता है तो दोबारा अदालत की शरण में जाएंगे। उपश्रमायुक्त कार्यालय परिसर में हुई बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्र, कपिल सागर, फैसल हुसैन, अंजनी कुमार राय, रमाकान्त कनौजिया, मनोज कुमार सक्सेना, राम बाबू पुष्कर, अभिशेक रघुवंषी व अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों सहित वाराणसी क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र, अयोध्या, लखनऊ, मेरठ, अलीगढ़, बरेली व प्रयागराज क्षेत्रों के पदाधिकारी ...