नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- नई दिल्ली़, विशेष संवाददाता। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का स्वागत किया है। कांग्रेस ने जहां अदालत के इस फैसले को वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी संयुक्त संसदीय समिति के सदस्यों की जीत करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अदालत ने अंतरिम आदेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने संकल्प की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान में दिए गए बिना किसी भय या पक्षपात के, प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ है। पार्टी का कहना है कि वक्फ पर अदालत का अंतरिम आदेश संशोधन कानून में अंतनिर्हित मंशा को नाकाम करने की दिशा में अहम साबित होगा। पार्टी सांसद संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य रहे नसीर हुसैन ने कहा कि उन्होंने शुरु...