पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। अदालतों में शीतकालीन अवकाश से पूर्व बुधवार का दिन अंतिम कार्य दिवस रहा। गुरुवार यानि 25 से 31 दिसंबर तक न्यायालयों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। अब नए साल में एक जनवरी से विधिक कार्य होगा।बुधवार को अंतिम दिन अधिवक्ताओं ने कचहरी में कार्य निपटाए और वादकारियों से संबंधित के मामलों को लेकर आवश्यक विमर्श किया। शीतकालीन अवकाश गुरुवार से शुरू होने की आहट पर वादकारियों की अधिक आवाजाही रही। अधिवक्ताओं ने बैठक कर तमाम विषयों पर चर्चा की साथ ही वादकारियों को बताया कि अब एक सप्ताह का अवकाश रहेगा। शीतकालीन अवकाश में आवश्यक कार्य व रिमांड के लिए एक न्यायिक अधिकारी रिमांड मजिस्ट्रेट के तौर पर न्यायिक कार्य करेंगे l पूर्व अध्यक्ष अशोक वाजपेई के अलावा सेंट्रल बार असोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, पूर्व महासचिव विवेक अवस...