गोड्डा, अगस्त 15 -- गोड्डा। अदाणी पावर लिमिटेड, झारखंड के हेड कॉरपोरेट अफेयर्स और वरिष्ठ साहित्यकार श्री संजीव शेखर को अंग्रेज़ी साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्पर्श लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान रांची में आयोजित रेणुका आर्ट्स के भव्य वार्षिक समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें 15 अन्य विशिष्ट हस्तियों को भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। रेणुका आर्ट्स पिछले 18 वर्षों से कला, साहित्य, पत्रकारिता, चिकित्सा, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष साहित्य और कॉरपोरेट जगत में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को भी सम्मान सूची में शामिल किया गया। 30 वर्षों का बहुआयामी अनुभव : जमशेदपुर में जन्मे और पले-बढ़े श्री शे...