पटना, सितम्बर 23 -- युवा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और भागलपुर के पीरपैंती में अदाणी को जमीन देने के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया। सदाकत आश्रम से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राजापुर पुल पर ही रोक दिया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए। भारी बारिश के बीच पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प हुई। पुलिस से धक्का-मुक्की कर कांग्रेसी बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने लगे। इस पर पुलिस ने झंडे के डंडे को फटकार कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया। इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने वहां से हटाना शुरू किया तो कुछ कार्यकर्ता लेट गए। तब पुलिस ने उन्हें घसीटकर रास्ते से हटाया। दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि अदाणी की ...