लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। मिर्जापुर में अदाणी समूह के 1500 मेगावॉट के तापीय परियोजना के पावर सप्लाई एग्रीमेंट को नियामक आयोग ने मंजूरी दे दी। Rs.5.38 प्रति यूनिट की दर स्वीकार की गई है। समूह ने खुद स्वीकार किया है कि फ्यूल गैस डीसल्फराइजेशन (एफजीडी) न लगाने के एवज में कंपनी को 270 करोड़ रुपये की बचत हुई है। आयोग ने इस बचत का आकलन करने के आदेश पावर कॉरपोरेशन को दिए हैं। इस परियोजना से पावर सप्लाई एग्रीमेंट को अनुमोदित कराने के लिए दाखिल याचिका पर नियामक आयोग सुनवाई कर रहा था। आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एफजीडी संयंत्र न लगाए जाने से होने वाली वास्तविक बचत का आकलन जरूरी है। समूह द्वारा बताई गई 270 करोड़ रुपये की बचत को आयोग ने अंतिम नहीं माना है। उसने पावर कॉरपोरेशन को निर्देश दिए हैं कि परियोजना की शुरुआत से लेकर पूरी हो...