भागलपुर, जनवरी 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हजरत इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश(जन्मोत्सव) पर शुक्रवार को मुगलपुरा स्थित मरहूम शफक भागलपुरी के आवास पर मजलिस का आयोजन किया गया। इस्लामी कैलेंडर के शाबान-उल-मुअज़्जम की तीसरी तारीख को मनाई जाने वाली इमाम हुसैन की जयंती अकीदत और एहतराम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित मजलिस में वक्ताओं ने हजरत इमाम हुसैन के जीवन, चरित्र, न्यायप्रियता और सत्य के मार्ग पर उनके संघर्ष जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। मजलिस को संबोधित करते हुए शिया धर्म गुरु डॉ. सैयद तासीर हुसैन ने कहा कि इमाम हुसैन की यौमे पैदाइश केवल एक रस्मी आयोजन नहीं, बल्कि उनके अदल, इंसाफ और सच्चाई के आदर्शो को जीवन में उतारने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने अन्याय और जुल्म के सामने कभी समझौता नहीं किया और सत्य के लिए अपन...