मऊ, जनवरी 12 -- इंदरा,हिन्दुस्तान संवाद। अदरी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक सभागार में सोमवार को अध्यक्ष संगीता जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। लिपिक उमेश यादव ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाया। और सभी सदस्यों के बीच प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन करते हुए ईओ अनिल कुमार ने पिछले कार्य की समीक्षा की। जिस पर सभासदों से चर्चा हुई, सभासदो ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को पटल पर रखा। इस दौरान नगर पंचायत वार्ड नंबर चार में सभासद प्रिंस गुप्ता ने लक्ष्मीनगर चौराहे पर पूर्व चेयरमैन स्व. राजकुमार स्मृति गेट, तिरंगा लगवाने, वार्ड दो में दो जगहों पर लाइट, सीसी रोड, नाली निर्माण करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्वसम्मति से सभी ने पास किया। वहीं जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र में हो रही देरी को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान प्रतिनिधि किशन जायसवा...