नई दिल्ली, जनवरी 22 -- हम भारतीयों की कोई फेवरिट ड्रिंक है, तो वो है चाय। सुबह की शुरुआत हो या ढल रही शाम, बिना एक कप चाय के बात नहीं बनती। हर किसी का चाय बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है। किसी को ज्यादा दूध वाली चाय पसंद आती है, तो किसी को चाय तभी स्वाद लगती है जब उसमें ढेर सारी पत्ती हो। खैर, एक बात तो सभी टी लवर्स में कॉमन है और वो है चाय की खुशबू। चाय में जब तक वो इलायची और अदरक वाली गहरी सी खुशबू ना आए, तब तक चाय भला कैसी चाय। ढाबे और रोड साइड टपरी वाली चाय में यही खासियत होती है, जिस वजह से उनकी चाय ज्यादा टेस्टी लगती है। कोशिश करने पर भी वैसी खुशबूदार चाय घर पर नहीं बनती। तो चलिए आज इसके पीछे की ट्रिक जानते हैं।चाय को कैसे बनाएं ज्यादा खुशबूदार चाय में खुशबू के लिए अदरक और इलायची तो हम सभी डालते हैं, लेकिन उसमें वो खुशबू नहीं आती ज...