खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राजस्व महाअभियान के तहत अंतिम दिन शनिवार को अंचलों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई लोग वापस भी घर लौट गए। इधर मथार के राजकुमार प्रसाद ने बताया कि अत्यधिक भीड़ है। ऐसे में आवेदन जमा करना संभव नहीं है। आने वाले दिनों में वे अब ऑनलाईन कर ही अपनी समस्या को दूर करवाएंगे। वहीं एकनियां के विभूति कुमार यादव ने बताया कि आवेदन के दौरान साक्ष्य के रूप में जो भी कागजात की मांग की गई थी। उसमें कागजात के आभाव में वे अपने जमीन के साक्ष्य के लिए अमीन की मापी की कॉपी देने के लिए प्रयास किया था लेकिन अभी खेतों में बाढ़ का पानी होने के कारण इस अभियान के दौरान मापी संभव नहीं हो पाया। जिसके कारण वे अपना आवेदन जमा नहंी कर पाएं है। वहीं चौथम में अपना आवेदन जमा करने आए अमित कुमार ने बताया कि अभी अत्यधिक भीड़ होने के कार...