नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में बुधवार को बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (महासंघ गोपगुट) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदन कुमार ने की। उन्होंने बताया कि 17 सूत्री मांगों को लेकर नवादा जिले के नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी बैठक में जुटे और मांगों को पूरा करने हेतु रणनीति तैयार की। जिले के राजस्व कर्मचारी और राजस्व विभाग के बीच बीते साल हुए समझौते के अनुरूप अब तक विभाग ने एक भी मांग पूरा नहीं किया है। बीते दिनों में कर्मचारियों के कार्य में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे राजस्व कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। राजस्व कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से उनके जायज मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। विरोध का मुख्य बिंदु अत्यधिक कार्यभार, एक-एक कर्मचारी को 3 से 4 हल्का का अतिरिक्त प्र...