प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 16 -- एडीजे रामलाल द्वितीय की कोर्ट ने मारपीट, चोरी सहित अलग-अलग मामलों में पांच अभियुक्तों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। बता दें कि घटनाओं के बाद से फरार चल रहे ऐसे सभी अभियुक्तों ने कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद में अर्जी लगाई थी। रानीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे गोलिया गांव के मारपीट के आरोपित तबरेज उर्फ अतीक के आवेदन की सुनवाई के समय कोर्ट में राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि पुलिस के अनुसार लगभग एक माह पहले आरोपित ने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय दुकान पर मारपीट कर कब्जा करने का प्रयास किया था। युवती की संदिग्ध दशा में मौत के मामले में नामजद अभियुक्त मानधाता के अकोढ़िया गांव के रंगनाथ पटेल, विक्रम, चोरी के आरोप में वाराणसी के मिर्जामुराद निवासी राजा भा...