हमीरपुर, जनवरी 14 -- मौदहा, संवाददाता। अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित झांसी रेल मंडल के ट्रैकमैन पर्वत के बांदा आगमन पर रेलवे स्टेशन परिसर में उनके सहकर्मियों एवं आमजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत उनके द्वारा रेलवे सेवा के दौरान प्रदर्शित उत्कृष्ट कार्य, निष्ठा एवं संरक्षा के प्रति समर्पण के सम्मान स्वरूप किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रेलवे कर्मचारियों ने पर्वत को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह सम्मान न केवल झांसी रेल मंडल बल्कि समस्त भारतीय रेल के लिए गौरव का विषय है। पर्वत का कार्य अन्य रेलकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करता है कि कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदार सेवा को सदैव सम्मान मिलता है। इचौली स्टेशन परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान पर्वत को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्...