औरंगाबाद, जून 15 -- औरंगाबाद में रविवार को अति पिछड़ा समाज की बैठक आयोजित की गई। इसमें समाज के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया और जिला स्तर पर संरक्षक मंडल गठन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में अति पिछड़ा समाज पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई गई। आगामी विधानसभा चुनाव में समाज की राजनीतिक भागीदारी पर भी चर्चा हुई। नवीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और कुटुंबा के चार बार प्रखंड प्रमुख रहे धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज को इस बार हल्के में लेना किसी भी दल के लिए भारी पड़ सकता है। उन्होंने मांग की कि औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से कम से कम एक सीट पर अति पिछड़ा समाज के उम्मीदवार को टिकट मिलना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर समाज उस दल का समर्थन नहीं करेगा। वक्ताओं ने कहा कि इस बार समाज एकजुट है और अपनी राजनीतिक ताकत दिखान...