पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास पूर्णिया में भोजन की गुणवत्ता को लेकर प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में सोमवार को उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास की बच्चियों से आत्मीय संवाद कर उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। बच्चियों ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है और इसे सुधारने की आवश्यकता है। साथ ही बच्चियों ने बिजली की बार-बार होने वाली समस्या तथा रात्रि में सुरक्षा गार्ड की कमी को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उपमहापौर ने समस्याओं को गंभीरता से लिया और बच्चियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इन मुद्दों पर संबंधित विभाग से तत्काल समन्वय स्थापित कर शीघ्र और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच...