भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को पेंशनर हॉल में अति पिछड़ा पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया। राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि 28 अगस्त को मिलर हाई स्कूल पटना में अति पिछड़ा महापंचायत का आयोजन होगा। उन्होंने जिले के अति पिछड़ा समाज के लोगों को महापंचायत में शामिल होने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि अति पिछड़ी जाति में कई जातियों को शामिल करने से आरक्षण प्रभावहीन हो गया है। मौके पर सह संयोजक शिवपूजन ठाकुर, उमेश प्रसाद शर्मा, राजेंद्र ठाकुर, हेमंत कुमार, दिवाकर भूषण समेत अन्य लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...