बरेली, जनवरी 6 -- बरेली। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अति कुपोषित बच्चों के सत्यापन के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभियान शुरू किया गया है। सभी ब्लॉकों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम आशा कार्यकत्रियों की मदद से गांव में अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि अति कुपोषित मिले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कुपोषण मुक्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नियमित कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत अति कुपोषित बच्चों का सत्यापन कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...