टिहरी, अक्टूबर 3 -- प्रतापनगर ब्लॉक के ओनालगांव-कोटालगांव निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर बीते अगस्त व सितम्बर माह में हुई भारी बारिश से पुजारगांव और भरपूरिया गांव के 50 अधिक ग्रामीणों की संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ था। प्रभावित परिवारों को नुकसान का मुअवाजा न मिलने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कड़ा आक्रोश जताया है।निर्माणाधीन इस सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन होने से भरपूरियागांव व पुजारगांव के ग्रामीणों की हजारों नाली सिंचित खेतों, दर्जनों गूलें मलबे में दबने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। पैदल रास्ते और शवदाह स्थल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। पुजारगांव निवासी सुंदर लाल आर्य के मत्स्य तालाब, नर्सरी व घराट भी आपदा से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये थे। पं सदस्य रविंद्र प्रसाद डिमरी ने ग्रामीणों की संपत्तियों को हुए नुकसान का मौका मुआयना न कर...