विकासनगर, दिसम्बर 19 -- वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में अध्ययनरत निर्धन वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्र संघ ने आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है। शुक्रवार को छात्र संघ पदाधिकारियों ने इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत 80 प्रतिशत छात्र-छात्राएं गरीब तबके से आते हैं, जिन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है। छात्र संघ पदाधिकारियों ने बताया कि कॉलेज में पछुवादून, जौनसार बावर, टिहरी, उत्तरकाशी, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले और उत्तर प्रदेश की बेहट तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीण परिवेश से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आर्थिक पृष्ठभूमि कमजोर है। अधिकांश छात्र-छात्राएं...