बिजनौर, जनवरी 24 -- एक वार्ड पर बारह सौ से अधिक वोट होने के कारण मतदान करते समय अधिक भीड़ हो जाने के चलते ग्रामीणों ने अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है। पूर्व ग्राम प्रधान गुलज़ार अहमद ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि नींदडू साधन सहकारी समिति, जच्चा बच्चा उपकेंद्र व आयुष्मान आरोग्य सेंटर एक ही प्रांगण में है। पत्र में बताया गया है कि पूर्व में ग्राम पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 14 व 15 साधन सहकारी समिति में मतदान होता आ रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 15 में 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण अधिक भीड़ होने के कारण बुज़ुर्ग व महिलाओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस कारण इस बूथ का प्रतिशत भी और बूथों के मुकाबले काफी कम रहता है। उपजिलाधिकारी के आदेश पर पहुंची लेखपाल अंजलि त्यागी ने मौके पर पहु...