शाहजहांपुर, जनवरी 17 -- अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों द्वारा विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बंडा के गांव नवीची निवासी कल्लू कलाकार ने बताया कि उसने तीन वर्ष पहले अपनी पुत्री संगीता की शादी पीलीभीत जनपद के थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी मुकेश से की थी। शादी में सामर्थ्य अनुसार दान-दहेज दिया गया, लेकिन ससुराल पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति, सास-ससुर समेत अन्य रिश्तेदारों ने संगीता के साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया और करीब आठ माह पहले उसे घर से निकाल दिया। 23 सितंबर को विदाई की बात करने पर भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामले की जांच श...