बलिया, जुलाई 15 -- सोहांव। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय ने पीएम श्री प्रावि नरही नम्बर एक पर बने अतिरिक्त कक्षा कक्ष और बाल वाटिका का लोकार्पण किया। निर्माण की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए बीएसए ने कहा कि सरकार विद्यालयों के अत्याधुनिकीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान अतिथियों ने 'एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। साथ ही खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से संचालित खेल छात्रावास के लिए चयनित वॉलीबाल खिलाड़ी रंजना यादव और अदिति खरवार को भी अंगवस्त्र एवं ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। दोनों छात्राएं पिछले सत्र तक बेसिक शिक्षा परिषद में अध्ययनरत रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...