प्रयागराज, जनवरी 20 -- प्रयागराज। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी ) में सिविल और प्लास्टिक इंजीनियरिंग विभागों की पढ़ाई पूरी तरह अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही है। इन दोनों महत्वपूर्ण विभागों में एक भी नियमित शिक्षक तैनात नहीं है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई और भविष्य दोनों पर गंभीर असर पड़ रहा है। संस्थान में कुल 57 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 12 शिक्षक ही कार्यरत हैं। शेष पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं। इसी कारण सिविल और प्लास्टिक इंजीनियरिंग जैसे प्रमुख तकनीकी पाठ्यक्रमों में नियमित शैक्षणिक मार्गदर्शन का अभाव बना हुआ है। आईईआरटी में इस समय डिप्लोमा इंजीनियरिंग और प्रबंधन के पाठ्यक्रमों में लगभग 2700 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बड़ी संख्या में छात्रों के बावजूद नियमित शिक्षकों की भारी कमी से कक्...