पाकुड़, सितम्बर 5 -- पाकुड़िया। मांझी परगना लहान्ती वैसी इकाई की मासिक बैठक प्रखंड सभागार में शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगर हेम्ब्रम की उपस्थिति में हुई। मौके पर विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधान, मांझी, पराणिक, गोडेत, नायकी, जोगमांझी, जोगपरानीक एवं अन्य पदधारी व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान मांझी परगना स्वशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर विशेष चर्चा हुई। साथ ही बिगत छह माह से मानदेय नहीं देने तथा गांव में बिना ग्राम सभा की योजना शुरू करने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। वहीं गोचर जमीन पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई। सभी प्रधानों को निर्देश दिया गया कि जहां भी गोचर जमीन का अतिक्रमण हुआ है। यथाशीघ्र उपायुक्त को लिखित सूचना देंगे। साथ ही सभी ग्राम प्रधान एवं सभी पधारी व्यक्ति को 7 सितंबर को माझी परग...