रांची, दिसम्बर 17 -- पुरा झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स परिसर में बने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया है। इस आदेश का पालन करने के लिए जब पुलिस बल बुलडोजर के साथ भवनों को गिराने पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। महिलाओं ने भवन गिराए जाने का विरोध किया, तो पुलिस के द्वारा बल का प्रयोग किया गया और महिलाओं को जबरन उठाकर हटवा दिया गया। पूरा मामला राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की जमीन से अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई से जुड़ा है। इसका आदेश झारखंड हाईकोर्ट द्वारा दिया गया है। पिछले कई दिनों से अवेध कब्जाधारियों को हटने के आदेश देने के बाद बुधवार को कार्रवाई तेज की गई। बुधवार को रिम्स की जमीन पर बनाए गए भवनों को गिराने के लिए पुलिस बल पहुंचा तो लोगों ने वि...