बरेली, सितम्बर 17 -- बरेली। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कर्मचारी नगर, बटलर और जीआईसी इंटर कॉलेज के बाहर से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई स्थानों पर स्थानीय दुकानदारों और टीम के बीच नोकझोंक हुई। अतिक्रमण करनेवालों से 63 हजार जुर्माना वसूला गया। नगर निगम की टीम ने शहर में कई स्थानों पर अतिक्रमण हटवाया। सार्वजनिक स्थलों पर रखे टेबल, ठेले, रेहड़ियां और अन्य सामान जब्त कर लिया। जीआईसी स्कूल के बाहर फुटपाथ और सड़क पर फैले अतिक्रमण से छात्रों के आने-जाने में परेशानी हो रही थी, जिस पर सख्त कदम उठाया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों और कर्मचारियों को कई जगहों पर स्थानीय व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। बटलर के सामने जब निगम की टीम ने सड़क किनारे लगे टीन शेड और ठेले हटाने शुरू क...