गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- कुचायकोट। एक संवाददाता भठवां मोड़ पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण का मामला अब प्रशासनिक कार्रवाई की दिशा में बढ़ता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार भठवां मोड़ स्थित एनएच अंडरपास पुल के आसपास मिट्टी भरकर कई अवैध दुकानें स्थापित कर दी गई हैं, जिनसे किराया वसूला जा रहा है। इस अतिक्रमण के कारण जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे बरसात के मौसम में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती रही है। वहीं अन्य समय में भी यहां लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। इसके चलते आसपास के कई एकड़ खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गईं और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस समस्या को लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि विपुल सिंह ने अंचल कार्यालय में कई बार ज्ञापन सौंपा था। लगातार शिकायतों के बाद अंचलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सरकारी...