रांची, सितम्बर 7 -- रांची। बाईपास रोड की बस्ती ध्वस्त करने के खिलाफ बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को मामा नगर से विरोध मार्च निकाला। मार्च बिरसा चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। बस्ती बचाव संघर्ष समिति के संयोजक मिंटू पासवान ने कहा कि एचईसी प्रबंधन ने अमानवीय तरीके से बस्तियों को उजाड़ दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाना बंद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा। एचईसी प्रबंधन कारखाना के कर्मचारियों को बकाया 28 माह का बकाया वेतन का भुगतान करे, उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए। सभा को दिलीप कुमार, बिरसा उरांव, सोनी तिर्की, रिंकी, हीरामणि देवी, सुमन देवी, नीलू देवी, परमेश्वर सिंह, बजरंग महतो, अंजली कुमारी ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...