फरीदाबाद, सितम्बर 8 -- बल्लभगढ़। मोहना रोड के एलिवेटेड पुल के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने को लेकर लोकनिर्माण विभाग ने सोमवार को 32 दुकानदारों को नोटिस भेजे हैं। नोटिस में स्वयं कब्जा हटाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो इसके बाद तीन दिन का दूसरा नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद अतिक्रमण को भारी पुलिस फोर्स के साथ साफ करा दिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने एलिवेटेड पुल के निर्माण के बीच आ रहे मोहना रोड के दुकानदारों की दुकानों की नपाई कई महीने पहले कराई थी। जिसमें काफी दुकानदारों का अतिक्रमण साफ आ रहा था। सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने मोहना रोड स्थित पांच भाई साबुन फैक्ट्री के सामने से लेकर दिल्ली जूस कॉर्नर ऊंचा गांव मलेरना रोड तक 32 दुकानदारों को स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया हे। नोटिस...