अररिया, सितम्बर 17 -- अररिया,निज संवाददाता मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान शहर के अस्पताल चौक पर सड़क पर दुकान लगाएं कुछ दुकानदारों ने नप कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि सड़क जाम हो गया। करीब आधे घंटे तक अस्पताल चौक पर छोटी और बड़ी गाड़ियों की लंबी लंबी कतार लग गयी। कुछ दुकानदारो का कहना था कि नपकर्मी अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनके दुकानों के सामानों को समेट कर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाते हैं और फिर आपस में बंदर बांट करते है। भीड़ और धक्का मुक्की के बाद सूचना पर नगर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद मारपीट करने वाले दुकानदार फरार हो गए। हालांकि बाद में मामले को शांत कराया गया और पिटाई करने वाले दुकानदारों को चिन्हित करने का प्रयास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...