बेगुसराय, जनवरी 16 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी अंचल प्रशासन के द्वारा बरौनी प्रखंड मुख्यालय से लेकर असुरारी औद्योगिक विकास केन्द्र तक अवध तिरहुत सड़क के दोनों किनारे सरकारी जमीन को 18 जनवरी तक अतिक्रमण मुक्त करने की सूचना प्रसारित करते ही महादलित मुहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को बरौनी थाना के समीप अवध तिरहुत रोड को जाम कर दिया। सड़क पर बांस, लकड़ी तथा जलावन को रखकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही बरौनी थाना के अवर निरीक्षक मोहन सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। तब जाकर अवध तिरहुत रोड पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका। करीब एक घंटे तक वहां के लोगों ने सड़क को जाम रखा। बाद में महादलित लोगों ने अंचल कार्यालय में वासगीत पर्चा व आवास योजना के लाभ के लिए आवेदन दिया। बरौनी अंचलाधिकारी सूरजकांत...