हाथरस, जनवरी 16 -- सादाबाद। सादाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर पंचायत प्रशासन की कार्यशैली से छोटे एवं मध्यम व्यापारियों में रोष व्याप्त है। समस्या को लेकर नगर के काफी व्यापारी सादाबाद के पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल से मिले। पूर्व विधायक ने समस्या से एसडीएम को अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने पूर्व विधायक को बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर की जा रही कठोर एवं अन्यायपूर्ण कार्रवाई से उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पूर्व विधायक ने ज्ञापन में बताया गया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना, बिना वैकल्पिक व्यवस्था और बिना स्पष्ट मापदंड अपनाए दुकानों के आगे रखा गया सामान हटाया जा रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि कई स्थानों पर उनका सामान जबरन जब्त कर लिया ...