लखीमपुरखीरी, जनवरी 24 -- कस्बे की मेन बाजार के दुकानदारों ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों द्वारा आने जाने वाले मार्ग पर दुकानें लगा ली हैं इससे रास्ता बंद है। ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पिछले सप्ताह इसी समस्या को लेकर नगर प्रशासन को शिकायती पत्र दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मेन बाजार में काफी दुकानें हैं। रास्ता अवरुद्ध होने से ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे व्यापार पर असर पड़ रहा है। दुकानदारों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...