सीवान, दिसम्बर 28 -- बड़हरिया। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में हाल ही में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद बाजार में रौनक तो लौटी, लेकिन इसके बावजूद जाम की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जामो चौक सहित प्रमुख सड़कों पर घंटों भीषण जाम लगा रहा। जाम का मुख्य कारण सड़क के दोनों किनारे और चौक-चौराहों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े ई-रिक्शा बताए जा रहे हैं। जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि पुलिस की गाड़ियां भी फंसी रहीं। वहीं एंबुलेंस के जाम में फंस जाने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण छोटी गाड़ियां वैकल्पिक ग्रामीण रास्तों से होकर जाने को मजबूर दिखीं, लेकिन इससे भी राहत नहीं मिल सकी। स्थानीय दुकानदार एकरामुल हक, अरविंद श्रीवास्तव, कामरेड कमालुद्दीन अहमद, राजू साह, राजकिशोर साह ...