बगहा, दिसम्बर 24 -- शहर से लेकर गांव तक सड़क अतिक्रमण नासूर बन गया है। अतिक्रमण किए जाने से सड़क की चौड़ाई घट रही है। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। अतिक्रमण और वाहनों के दबाव से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। वे स्कूल जाने में लेट तो हो रही रहे हैं, हादसे के शिकार भी हो जा रहे हैं। जागरूकता के अभाव में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है। पहले शहरों में जाम लगता था। लेकिन अब शहर से लेकर हर छोटे-बड़े कस्बों के चौक चौराहों पर जाम लग रहा है। जिसके शिकार छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हो रहे हैं। इसका मुख्य कारण सड़कों पर अतिक्रमण है। प्रत्येक चौक चौराहों पर दुकानदारों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है। इतना ही नहीं गांवों में भी अतिक्रमण से सड़कें अछूता नहीं हैं। एनएच से लेकर पथ निर्माण विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग ...