कानपुर, नवम्बर 12 -- पुखरायां, संवाददाता। कस्बे के पटेल चौक के पास स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहित व्यापारीगणों ने कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर पीडब्लूडी, राजस्व टीम और नगर पालिका टीम ने अतिक्रमण पर मुख्य मार्ग के दोनों तरफ नाली से 25 फुट की दूरी पर निशान लगाए जाने की बात कह कार्रवाई न होने की मांग रखी। कैबिनेट मंत्री ने उच्चाधिकारियों से समस्या का अवगत कराकर हल निकलने का आश्वासन दिया। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सैकड़ों व्यापारियों ने बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुंचकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से बैठक करते हुए कहाकि, विगत दिनों कस्बा में मुख्य मार्ग के दोनों तरफ पीडब्ल्यूडी, राजस्व और नगर पालिका टीम के कर्मचारियों ने कस्...