मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- सड़कों पर हुए अतिक्रमण लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान चलाए जाने की जानकारी दी है। तीन दिन में सड़कों पर पड़े सामान न हटाए जाने पर दुकानदारों से भारी जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी गई है। नगर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जानसठ रोड,जीटी रोड पर तो बुरा हाल हो जाता है। जाम खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जाम के दौरान कई बार विवाद होने पर पुलिस के सामने बडी समस्या बन जाती है। सड़कों पर हमेशा जाम लगा होने से लोगों को परेशानी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत कर दी है। बताया गया है कि जीटी रोड व जानसठ रोड पर दुकानों के सामने पड़े सामान ओर उनके सामने खडी ठेलियों से जाम लगता है। इन सभी को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए तीन दिन का समय दिया...