बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। कालूकुआं से बबेरू रोड बाईपास चौराहे तक चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। अतिक्रमणकारी इसमें आड़े आ रहे हैं। इसे हटवाने में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी अफसरों के पसीने आ रहे हैं। सोमवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस बीच अतिक्रमणकारियों व अफसरों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। एसडीएम व कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैद रहे तो अतिक्रमण हटवाने के दौरान लोगों की भी भारी भीड़ रही। इस बीच बुलडोजर से सड़क की ओर बढ़े कई मकानों के छज्जे व सीढ़ियां आदि ढहा दी गईं। बबेरू-कमासिन राजमार्ग पर कालूकुआं चौराहे से बबेरू बाईपास चौराहे तक डिवाइडरयुक्त 30 मीटर चौड़ा मार्ग बनाया जा रहा है। मार्ग में कई जगह पर अतिक्रमण में एक व दो मंजिला इमारतें खड़ी हैं। इस अतिक्रमण को हटवाने में अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार क...