मैनपुरी, जून 9 -- अतिक्रमण हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद को शांत करा दिया गया। लेकिन रविवार की रात इसी विवाद को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची जेसीबी के चालक और दूसरे पक्ष के एक युवक से मार-पिटाई हो गई। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मारपीट में जेसीबी चालक भी घायल हो गया। घटना को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंच गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि सोमवार की सुबह दोनों पक्ष फिर से थाने पहुंचे और मामले में समझौता करा दिया गया। कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई के साथ नाला निर्माण भी कराया जा रहा है। नाला निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने गई जेसीबी ने कस्बे के व्यवसायी आशीष अग्रवाल की दुकानों के सामने अधिक तोड़फोड़ कर दी। इस बात को लेकर विवाद हुआ।...