वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच संवाद के दौरान शनिवार को लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में आयोजित बैठक में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़क किनारे रेहड़ी, ठेला और खोमचे लगाकर किए जा रहे व्यवसाय को जाम का कारण बताते हुए एक व्यापारी द्वारा कार्रवाई की मांग किए जाने पर फल व्यवसायियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद व्यापारियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मौके पर मौजूद डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। उन्होंने कहा कि यातायात सुधार के लिए सभी पक्षों को साथ लेकर चलना जरूरी है। किसी एक वर्ग को दोषी ठहराने के बजाय व्यावहारिक और प्रभावी उपायों को लागू किया जाएगा, ताकि आमजन को राहत मिल सके।...