रामपुर, जनवरी 21 -- नगर पंचायत नरपतनगर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे नाला निर्माण कार्य में अतिक्रमण बाधा बन गया है। अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण रुकने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को एसडीएम अमन देओल ने सीओ अतुल कुमार पांडेय, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह, सहायक अभियंता अभिषेक यादव और अवर अभियंता अमित तेज़ान के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला निर्माण की जद में आ रहे मकानों और अतिक्रमण को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। एसडीएम ने नाला निर्माण की जद में आ रहे मकान स्वामियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे तत्काल स्वयं अतिक्रमण हटा लें, ताकि नाला निर्माण का कार्य दोबारा शुरू किया जा सके। अधिकारियों ने ...