गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण के जाल से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। सोमवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय समन्वय बैठक में अतिक्रमण के खिलाफ निर्णायक अभियान चलाने का फैसला लिया गया। बैठक में निगम आयुक्त प्रदीप दहिया और डीटीपी आरएस बाट सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने हिस्सा लिया और शहर की सुव्यवस्थित छवि बहाल करने पर चर्चा की। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने सख्त लहजे में कहा कि अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा है, बल्कि शहर की सुंदरता और स्वच्छता पर भी धब्बा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुख्य सड़कों, चौराहों और ग्रीन बेल्ट पर नियमित रूप से अभियान चलाया जाए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की प्रोग्रेस रिपोर्ट हर हफ्...