भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण की बढ़ती समस्या पर पार्षदों द्वारा सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रमुखता से लिए गए निर्णय के बाद नगर निगम ने सोमवार से वृहद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान आदमपुर मार्ग से घुरन पीर बाबा चौक तक चलाया गया, जहां सड़क के किनारे लगे चाय, पान और नाश्ते की दुकानों तथा ठेलों को हटाया गया। अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव ने न सिर्फ दुकानें बंद करवाईं, बल्कि अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला। पहली बार में एक अतिक्रमणकारी से Rs.500 का जुर्माना लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...