मधुबनी, दिसम्बर 23 -- बाबूबरही। प्रखंड क्षेत्र में लंबे समय से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण विकास कार्यों में सबसे बड़ी बाधा बनी है। पचरुखी पंचायत अंतर्गत बगौल, बसहा, मुरहदी बड़की टोल सहित अन्य गांवों में वर्षों से चिन्हित सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कायम रहने के कारण सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, तालाब और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाएं प्रभावित हो रही। ग्रामीणों ने बताया कि पचरुखी पंचायत के बगौल और बसहा गांव में सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट द्वारा कई बार आदेश दिए जा चुके हैं। बावजूद जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं मुरहदी बड़की टोल गांव के मलहटोली स्थित तालाब से अतिक्रमण हटाने का मामला सदर अनुमंडल लोक शिकायत प्राधिकार और प्रखंड पंचायत समिति तक बार-बार पहुंचने के बाद भी लंबित है। बसहा गांव में अंचल अमीन द्वारा क...