मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता मुंगेर शहर की जीवनरेखा में शामिल नीलम रोड, जो रिफ्यूजी कॉलोनी चौक से शुरू होकर पूर्वी किला गेट तक जाता है, लगातार अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रही है। मुख्य रूप से रिफ्यूजी कॉलोनी चौक और कोतवाली थाना चौक के बीच लगभग 500 मी लंबी इस सड़क पर स्थित विभिन्न चौकों पर लगातार यातायात जाम की स्थिति रहती है। विशेष रूप से फल मंडी चौक पर सुबह में तो लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। रुक-रुक कर यही स्थिति नीलम चौक, शीतला मंदिर चौक एवं थाना चौक पर दिनभर बनती रहती है और आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता है। इस पूरे सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथ पूरी तरह कब्जे में हैं और हालात ऐसे हैं कि, इस सड़क के कई जगहों पर अब अतिक्रमण सड़क तक फैल चुका है। ऐसे में वाहनों का जाम इस सड़क की स्थाई प्रकृति बन चुकी है। स...