गढ़वा, दिसम्बर 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पंडरिया गांव में एक सार्वजनिक मार्ग पर अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा है। उक्त संबंध में ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि उदय ठाकुर के घर से नमियाद अंसारी के घर तक जाने वाला सार्वजनिक मार्ग अतिक्रमण के कारण काफी संकीर्ण हो गया है। दोनों ओर अवैध निर्माण कर मार्ग का अतिक्रमण किया गया है। उससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मार्ग के संकुचित होने से बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उसके अलावा रास्ते पर नाली का पानी बहाने और पशु बांधने जैसी गतिविधियों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं।...