नैनीताल, अक्टूबर 11 -- नैनीताल। नगर पालिका ने शनिवार को माल रोड और पंत पार्क में अभियान चलाया और अतिक्रमण करने पर दो लोगों का 500 रुपये का चालान काटा। कर निरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि सभी को चेताया गया है कि अतिक्रमण न करें और गंदगी न फैलाएं। सुव्यवस्था बनाने में योगदान दें। कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और मनमानी करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कर निरीक्षक भरत प्रकाश, कपिल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...