मधुबनी, नवम्बर 15 -- घोघरडीहा। घोघरडीहा बाजार का लगातार विकास हो रहा है। चौड़ी सड़कें और दुकानें बाजार की पहचान बन रही है, लेकिन वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने से खरीदारों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घोघरडीहा-फुलपरास मुख्य पथ के घोघरडीहा पेट्रोल पंप तक चौड़ी करन के बाद भी बाजार में अतिक्रमण और जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। सुबह से देर रात तक बाजार में खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। दूर-दराज से हाट बाजार करने आने वाले ग्रामीण अपनी बाइक और गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर देते हैं। दुकानदार भी अपनी गाड़ियां दुकान के सामने फुटपाथ पर लगाते हैं। दोपहर होते होते फुटपाथ पर ठेला, फल, सब्जी और पकौड़े बेचने वाले अस्थायी दुकानदारों की भीड़ लग जाती है, जिससे सड़क का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमित हो जाता है और यातायात बाधित होता है। स्थानीय ...