कटिहार, दिसम्बर 21 -- अमदाबाद,संवाद सूत्र प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 सीज में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शनिवार को अंचल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, अपर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। जहां जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान चार परिवारों के घरों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि सीज में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है, जिसके लिए सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाना आवश्यक था। उक्त भूमि पर जूली खातून, विनोद मंडल, घीसू तांती और किशन तांती द्वारा अतिक्रमण किया गया था। पूर्व में सभी को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अनुपालन नहीं होने पर ...