नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने शुक्रवार को जन शिकायतों के आधार पर रोहिणी के सेक्टर-21 एवं सेक्टर-22 का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और गलत ढंग से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अनियमित कॉलोनियों में नालियों की निकासी और उन्हें ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने को लेकर विभागों को मिलकर कार्य करने एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए कहा। समाज कल्याण मंत्री ने अनियमित कॉलोनियों में नालियों की सफाई, मरम्मत एवं जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सीवर लाइनों और ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ने के लिए विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। पिछले मानसून में जिन जगहों पर जलभराव की समस्या आई थी, ऐसी जगहों का निरीक्षण मंत्...